ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने कश्यालु में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन पर संतोष प्रकट किया और स्थानीय जनता, जन प्रतिनिधियों, मेडिकल टीम, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन, बीएमओ अर्की और सीएमओ सोलन का आभार जताया।
सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी दी कि समिति जनवरी माह में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी। हर वर्ष आयोजित इस समारोह में अर्की क्षेत्र की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली विभूतियों के साथ-साथ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है।
इस बार समारोह में बातल निवासी, राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पुष्पेंद्र कौशिक, मोहल गांव के मूर्तिकार जगत राम और कोलका के स्वर्ण पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी कुलवंत सिंह को सम्मानित किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थियों की सूची को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
डॉ. संत लाल शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि प्रतिभाओं के चयन के लिए समिति को और नाम भी प्रेषित करें।
बैठक में नागेश भारद्वाज, गोपाल शर्मा, देवेंद्र पाल, चमन शर्मा और रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।