ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की पुलिस थाना क्षेत्र के मन्जयाट के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मारुति 800 कार (HP-08A-0197) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में चालक धनीराम पुत्र प्रेमलाल, निवासी गांव पम्बड़, डाकघर सरयांज, तहसील अर्की, जिला सोलन की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा एक 20-25 फुट चौड़ी सड़क पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, इतनी चौड़ी सड़क से गाड़ी गिरने की संभावना कम थी। पुलिस ने चालक की गाड़ी चलाने में असावधानी को हादसे का संभावित कारण बताया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के परिजनों को सौंपा। मामले की पुश बाद मामले की जांच धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत की गई है।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर और समस्त पंचायतवासियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।
