दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में संविधान दिवस 2024 बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक पी सी बट्टू ने की। प्रातः कालीन सभा में दादा अछू सदन ने भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय संविधान के बारे जानकारी प्रदान की गई।
दसवीं कक्षा की सदन प्रमुख छात्रा तनुजा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि आज का दिवस भारतीय समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है। सदन सह प्रभारी धर्मपाल ने संविधान दिवस पर डॉ बी आर अम्बेडकर को याद किया तथा उनके जीवन के प्रसंग सांझा किए।
केंद्रीय मुख्य शिक्षक रामचंद्र चंदेल ने भी अपने विचार सांझा करते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की। भाषण प्रतियोगिता में पटेल सदन का कपिल व सावित्री बाई फुले सदन की लक्षिता ने प्रथम स्थान,दादा अछू सदन की मोनिका ने दूसरा और प्राथमिक विद्यालय के सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने डा अम्बेडकर को विश्व रत्न बताते हुए उनके सामाजिक कृत्यों व विचारों के माधम से अवगत करवाया। विजेताओं को वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक पुष्पेंद्र,प्रकाश,मनोज,हेम राज,विनोद कुमार जय प्रकाश,परिचर हेम राज, सुरेंद्र कुमार लिपिक,सीएचटी राम चंद,नरेश,लीला उपस्थित रहे।