ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है, जिसमें अर्की के चण्डी क्षेत्र के तेज गेंदबाज दिवेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। दिवेश शर्मा के चयन से अर्की और चंडी क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। लोग उनकी सफलता को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
टीम की कप्तानी का जिम्मा ऋषि धवन को सौंपा गया है, जबकि मयंक डागर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। दिवेश के अलावा टीम में कंवर अभिनय, शुभम अरोड़ा, एकांत सेन, मृदुल सरोच, आकाश वशिष्ठ, अर्पित गुलेरिया, वैभव अरोड़ा, आयुष जम्वाल, सुमित वर्मा, मुकुल नेगी, प्रशांत चोपड़ा और अंकुश बैंस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
दिवेश आज टीम के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वे आगामी 23 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा लेंगे। हिमाचल रणजी टीम से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले दिवेश अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। उनके इस कदम से हिमाचल प्रदेश और विशेष रूप से अर्की क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
नजरें अब दिवेश की गेंदबाजी पर:
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि दिवेश अपनी तेज गेंदबाजी से टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों को परेशान करेंगे और हिमाचल की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। उनके चयन पर परिवार, दोस्तों और क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं।