ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए वहीं, स विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान दीपक गुप्ता भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और राष्ट्रीय सेवा योजना के योजना अधिकारी इंद्र सिंह ठाकुर ने विशेष शिविर की रिपोर्ट पेश की।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और गोद लिए गए गांव, वार्ड नंबर एक, नगर पंचायत अर्की में स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर के दौरान बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दिन अलग-अलग विषयों पर स्रोत व्यक्तियों ने छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। इस विशेष शिविर में विद्यालय के 39 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।