ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कृषि विभाग के अंतर्गत आत्मा परियोजना सोलन द्वारा राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत प्राकृतिक खेती से तैयार 767 क्विंटल मक्की की खरीदारी की गई। नागरिक आपूर्ति केंद्र अर्की में आयोजित इस कार्यक्रम में मक्की की खरीद ₹30 प्रति किलो के हिसाब से की गई। इस मौके पर तहसीलदार विपिन वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के खंड कुनिहार के खंड तकनीकी प्रबंधक रजनी वर्धन, सहायक तकनीकी प्रबंधक करण शर्मा और भावना ठाकुर तथा खंड कृषक सलाहकार समिति की सदस्य उर्मिला ठाकुर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में 15 प्राकृतिक किसानों ने भाग लिया और अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर चर्चा की।
मुख्य अतिथि तहसीलदार विपिन वर्मा ने प्राकृतिक खेती में किसानों के अनुभवों के बारे में जानकारी ली और मक्की के सैंपलों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मार्गदर्शन दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस विधि को अपनाकर लाभान्वित हो सकें।