ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अम्बुजा कंपनी द्वारा लैंडलूजर को रोजगार ना देने को लेकर सब उपमंडल के अंर्तगत फाउंटेन यूथ क्लब रोड़ी द्वारा उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम को पंचायत प्रधान रीना शर्मा की अध्यक्षता में गांव रौडी में एक प्रतिनिधिमंडल मिला।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसडीएम अर्की को एक ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि लैंड लूजर जिनकी जमीन अंबुजा द्वारा 1992 में ली गई थी और उसके बाद भी जैसे-जैसे कंपनी को जमीनों की जरूरत पड़ती रही,प्लांट लगाने के लिए कंपनी द्वारा जमीने ली गई और कंपनी का विस्तार होता रहा और कंपनी ने उस वक्त माना भी की लैंड लूजर को रोजगार दिया जाएगा,परंतु यह बातें जमीनी स्तर पर आज तक नही देखने को मिली है।उन्होंने कहा कि लैंड लूजर और हिमाचली युवाओं को प्राथमिकता ना देकर अम्बुजा कंपनी प्रशासन द्वारा बाहरी राज्यों के लोगों को ही रोजगार दिया जा रहा है।क्लब ने उपमंडलाधिकारी से आग्रह किया की कि यहां के कुशल एवं शिक्षित युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए,क्योंकि फसल योग्य जमीने कंपनी ने ले ली है,जिससे यहां के लोग अपने परिवार की रोजी रोटी इन्हीं जमीनों से चलाते थे,लेकिन जमीने ना रहने से वह बेरोजगार हो गए हैं,जिससे कि उन्हें परिवार पालने में बड़ी परेशानी हो रही है।फाउंटेन यूथ क्लब द्वारा उपमंडलाधिकारी अर्की से निवेदन किया कि इस जटिल समस्या का समाधान निकालें जिससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिल सके।इस अवसर पर पंचायत प्रधान रौडी रीना शर्मा,उपप्रधान जीतराम बिट्टू,क्लब प्रधान अजय शर्मा,विनय शर्मा,हरीश शर्मा,दिनेश शर्मा,मदन शर्मा,संजीव शर्मा,प्रदीप महाजन,अनिल शर्मा,संतराम शर्मा,देवी चंद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।