ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई रामशहर की मासिक बैठक सैनिक विश्राम गृह दिग्गल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष भाग सिंह ठाकुर ने की।

बैठक में दाता राम शर्मा (संरक्षक), हरदेव ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष), नंद लाल शर्मा (जिला संगठन सचिव), कृष्ण दत्त शर्मा (इकाई कोषाध्यक्ष), नेक राम (उपाध्यक्ष), हेत राम ठाकुर (पूर्व जिला उपाध्यक्ष), गीता राम शर्मा, रामजी दास, पारस राम सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स की लंबे समय से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से जोरदार ढंग से आवाज उठाई जाएगी।

मुख्य मांगों में 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक का वेतनमान बकाया, इस अवधि में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनर्स का पेंशन बकाया, 58 से 70 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनर्स के लंबित लाभ और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों का शीघ्र भुगतान शामिल है। इसके अतिरिक्त जुलाई 2023 से जनवरी 2025 तक की 13% महंगाई राहत की बहाली, जुलाई 2022 और जनवरी 2023 को स्वीकृत महंगाई राहत की बकाया राशि तथा पिछले तीन वर्षों से रुके हुए चिकित्सा बिलों के भुगतान को लेकर भी गहरी नाराजगी जताई गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश नेतृत्व की ओर से कोई आंदोलनात्मक दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं तो रामशहर यूनिट उसमें पूरी सक्रियता से भाग लेगी।



