ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा से लेकर श्रावणी पूर्णिमा तक का एक माह वृक्षारोपण मास के रूप में मनाया जा रहा है। यह जानकारी गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की अर्की इकाई के संयोजक व प्रवक्ता राकेश शर्मा (सेवानिवृत्त भौतिक शास्त्र प्रवक्ता) ने दी। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार का यह वार्षिक अभियान पर्यावरण सुधार के उद्देश्य से चलाया जाता है, जिसमें केवल पौधारोपण ही नहीं, बल्कि उन्हें जीवित रखने की जिम्मेदारी और भावनात्मक जुड़ाव भी सुनिश्चित किया जाता है।

राकेश शर्मा ने कहा कि प्रशासन और कई स्वयंसेवी संस्थाएं वृक्षारोपण के अभियान चलाती हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश टिकाऊ नहीं होते। वहीं गायत्री परिवार द्वारा संचालित वृक्ष गंगा अभियान एक अनूठा प्रयास है, जिसमें पौधों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और परंपरा का समावेश किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार अर्की क्षेत्र में भी वृक्षारोपण मास को सक्रिय रूप से मनाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। गायत्री परिवार अर्की इकाई ने क्षेत्रवासियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की है ताकि हरित हिमाचल की परिकल्पना को साकार किया जा सके।





