ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् ने मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित स्कूली बच्चों की मदद के लिए एक मानवीय पहल की शुरुआत की है। आपदा में स्कूल बैग, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री गंवा चुके छात्रों के लिए परिषद् ने ‘एक कदम शिक्षा की ओर’ अभियान के अंतर्गत ‘शिक्षा किट’ वितरित करने का निर्णय लिया है। अभियान के प्रथम चरण में परिषद् द्वारा 108 शिक्षा किट वितरित की जा रही हैं। प्रत्येक किट में एक स्कूल बैग, 12 कॉपियाँ, ज्योमेट्री बॉक्स, स्केच पेन का पैकेट, पाँच बॉल पेन, एक एचबी पेंसिल और पानी की स्टील बोतल शामिल की गई है।

परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष कमलकांत गौतम ने बताया कि यह कार्य परिषद् के संरक्षक मनोज शैल और वित्त सचिव लोकपाल की देखरेख में संचालित हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सामग्री मंडी पहुंचनी शुरू हो गई है और शिक्षा किट तैयार कर वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
इस अभियान में संस्कृत शिक्षकों के साथ-साथ अन्य विषयों के शिक्षक भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। परिषद् के प्रतिनिधि स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद छात्रों तक ये किट पहुँचाएंगे।
परिषद् के महासचिव अमनदीप शर्मा और संगठन मंत्री आचार्य ललित शर्मा ने सभी शिक्षकों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि पहले चरण के बाद, दूसरे चरण में अन्य प्रभावित छात्रों को भी शिक्षा किट उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उनकी पढ़ाई किसी भी रूप में बाधित न हो।






