ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- प्राथमिक शिक्षक संघ खंड-धुंदन के चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया जिला स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक रमेश शर्मा, योगेश वर्मा, यशपाल शर्मा और कुलदीप ठाकुर की देखरेख में पूरी की गई। शिक्षा खंड धुंदन के 117 शिक्षकों ने इस चुनाव में भाग लिया।

चुनाव में नरेंद्र शर्मा को तीसरी बार खंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि दिलीप कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ज्ञान ठाकुर को महासचिव और अनिल बंसल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सीमा सेन को महालेखाकार, हंसराज कपिल को मुख्य सलाहकार, प्रेम कुमारी को संयुक्त सचिव, दीनानाथ, मनसा राम और अंजना ठाकुर को सह सचिव तथा पवन कुमार वर्मा को सह-कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

महिला विंग में सुनीता देवी को अध्यक्ष, अंजना गुप्ता को महासचिव, चित्रा शर्मा, हेमलता और कुंता देवी को उपाध्यक्ष, जबकि पूर्णिमा शर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया।

संघ का विस्तार करते हुए अनुपम गौतम, पालकृष्ण और बलिराम को प्रेस सचिव, श्यामलाल गौतम, अनुराधा गौतम और रतिराम वर्मा को प्रवक्ता, बाबूराम और मीना कुमारी को सलाहकार, राजेश शर्मा और मदन गोपाल को भंडार नियंत्रक, रीना (नालाग), दीप राम बेरल और दीप राम शुक्ला को लेखाकार, सुखराम और शीतला देवी को संगठन मंत्री तथा खेमराज को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया।

चुनाव में खंड धुंदन से संबंधित शिक्षक राजेश गुप्ता (राज्य महालेखाकार), जोगिंदर ठाकुर (प्रेस सचिव) और चेतराम वर्मा (जिला महालेखाकार) ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर रामशहर खंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कौशल, मुख्य प्रवक्ता देशराज भारद्वाज, जिला डेलीगेट महेंद्र भारद्वाज तथा धुंदन खंड से सेवानिवृत्त पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह कंवर, पूर्व कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारद्वाज, जगत राम शर्मा और नंदलाल शर्मा भी उपस्थित रहे।


