मंडी जिला में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए संत निरंकारी मिशन का मानवीय प्रयास, 47 परिवारों को राहत सामग्री वितरित

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़- संत निरंकारी मिशन द्वारा मंडी जिले के सराज क्षेत्र में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए राहत अभियान चलाया गया। जोन 5A सोलन (हिमाचल प्रदेश) से राहत सामग्री से भरी दो महिंद्रा पिकअप गाड़ियां संत निरंकारी सत्संग भवन अर्की से रवाना हुईं और सेवा कार्य पूर्ण कर सुरक्षित रूप से वापिस लौट आईं।

निरंकारी मिशन से खुशनशीब ने जानकारी देते हुए बताया सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की असीम कृपा से यह सेवा कार्य जोनल इंचार्ज विवेक कालिया और क्षेत्रीय संचालक भजन सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। राहत वितरण दल ने सराज घाटी के बगस्याड़ सुराह (10 परिवार), कांडी (3), जुध (1), रसवाध (7), क्योली (1), लेहगला (1), घासनु जरोल (12), देजी (1), पांडव शिला (6) और थूनाड़ी (5) गांवों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की और उन्हें भावनात्मक संबल भी दिया।

बगस्याड़ में राहत सामग्री वितरण के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने गांव-गांव जाकर राहत सामग्री वितरित कर रहे निरंकारी सेवादल की सराहना की और कहा कि मिशन द्वारा 24 वस्तुओं से युक्त किटें बांटना निःस्वार्थ सेवा की मिसाल है।

प्रभावित परिवारों ने भी सेवादल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि खाकी वर्दी और सफेद टोपी में सेवा करते ये चेहरे उन्हें आपदा के पहले दिन से ही दिन-रात राहत में जुटे नजर आए।

मिशन द्वारा वितरित राहत सामग्री में शामिल थीं — पतीला, 5 लीटर कुकर, चाय पेन, कढ़ाई, परात, 4 थालियां, 4 ग्लास, चकला-बेलन, तवा, कड़छी, चिमटा, चाकू, बाल्टी, जग, चाय छननी, हार्पिक, फिनायल, डिशवॉश, ब्रश, विम बार, टूथब्रश-पेस्ट, शैंपू, साबुन, सैनिटरी पैड, चप्पलें, तौलिये, महिलाओं व बच्चों के वस्त्र, लोअर-टीशर्ट, पेंट-शर्ट व बुजुर्गों के कपड़े। इसके अलावा खाद्य सामग्री में प्रति परिवार 5 किलो आटा, 2 किलो चावल और 2 किलो दालें दी गईं। 16 परिवारों को सोलर एलईडी लाइट भी प्रदान की गई।

खुशनशीब ने बताया कि इस सेवा कार्य में सोलन,अर्की, कंडाघाट,चायल और नालागढ़ से आए सेवादार सुखराम, विशाल आचार्य, विक्रम, रोहित, विनोद ठाकुर, अभिषेक वर्मा, और कर्ण ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक जयराम ठाकुर तथा मंडी और सोलन जोनों के जोनल इंचार्ज डॉ. आर.के. अभिलाषी और विवेक कालिया सहित क्षेत्रीय लोगों ने संत निरंकारी मिशन की इस सेवा भावना, संवेदनशीलता और तत्परता के लिए हार्दिक प्रशंसा की।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page