ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़
शिमला,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में लेखक विद्यासागर भार्गव द्वारा रचित कविता संग्रह “मेरी तुम्हारी कहानी,कविता की जुबानी” का विमोचन किया । अर्की उपमण्डल के देवरा पंचायत के गांव घाघर से सम्बन्ध रखने वाले विद्यासागर भार्गव के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह आशा व्यक्त करते है कि यह काव्य पुस्तक पाठकों को पसंद आएगी । उन्होंने लेखक को उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी ।
बता दे कि विद्यासागर भार्गव का यह दूसरा काव्य संग्रह है । इससे पहले इनका पहला काव्य संग्रह “बून्द से सागर की ओर” 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल द्वारा विमोचन किया गया था । आज शिमला में पुस्तक विमोचन के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप,पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सती,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्की डीके उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे ।