ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- ग्राम पंचायत भूमती के अंतर्गत गांव भूमती में एनएसयूआई अर्की के पूर्व अध्यक्ष विनय शर्मा के 29वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय युवाओं द्वारा 29 फलदार पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में आम, लीची, नींबू, अमरूद सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे। इस अवसर पर युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जन्मदिवस को सादगी और सेवा के साथ मनाया।

कार्यक्रम में मौजूद युवक मंडल सदस्य जतिन शर्मा ने बताया कि विनय शर्मा हमेशा युवाओं के उत्थान और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। इसी प्रेरणा से युवक मंडल ने आपसी एकता और भाईचारे का परिचय देते हुए पौधारोपण कर जन्मदिवस को यादगार बनाया।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी निभाने का संकल्प लेते हैं।

इस अवसर पर हिमांशु, धीरज, कुनाल, गुड्डू, राहुल, नरेंद्र, उत्कर्ष, दुष्यंत, गौरव, गीतेश, सौरभ, दिवेश सहित अन्य युवा भी मौजूद रहे। सभी युवाओं ने रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प भी लिया।



