ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान दीपक गजपति ने किया। जबकि प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल व क्षमा शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के 60 स्वयंसेवी शिविर में भाग ले रहें हैं। विद्यालय उपप्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि दीपक गजपति ने बच्चों को सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा। प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने एनएसएस का पूरा अर्थ समझाते हुए बच्चों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन की कामना की। इस मौके पर पंचायत सदस्य उमेश,जय सिंह,कर्मचंद,दिनेश कुमार सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।