ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,शिमला धर्मशाला नेशनल हाइवे 205 पर कराड़ाघाट के समीप बीते सोमवार शाम 6:30 बजे के करीब मार्ग की एक लाइन को बहाल कर दिया गया था। लेकिन रात्रि 9 बजे के करीब एनएच दोबारा बंद हो गया। जिसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बंद रहा। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।
3 जेसीबी और एक फॉक लाइन की मदद से रात 10:30 बजे तक यातायात के लिए फिर खोल दिया गया। मंगलवार को भी सुबह से ही नेशनल हाईवे के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद रहे और नेशनल हाइवे को खोलने के लिए जेसीबी के साथ खोलने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। हो यूं रहा था जैसे ही मार्ग से मलबा हटाते वैसे ही ऊपर पहाड़ी से फिर मलबा उतनी ही मात्रा में सड़क पर आ जाया करता,जिसके चलते एक से डेढ़ घंटे तक यातायात को रोकना पड़ा ताकि सड़क पर आए मलबे साथ आई मिट्टी और पत्थरों की सफाई कर सके।
मार्ग को लगभग 3 बजे के करीब कड़ी मेहनत के साथ दोनों लाइनों को पूरी तरह बहाल कर दिया गया। इस दौरान वाहन चालकों के साथ साथ सफर करने वाले लोगों को भी भारी दिक्क़तों का समना करना पड़ा।
बॉक्स….
उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल का कहना है कि एनएच 205 शिमला धर्मशाला की दोनों लाइनों को खोल दिया गया है और यातायात बहाल कर दिया है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है की सावधानी से वाहन चलाए क्योंकि पहाड़ी से मलबा और पत्थर भी नीचे सड़क पर गिर सकते हैं।
एनएचएआई के प्रबंधक अमित प्रभात ने बताया कुछ देर के लिए यातायात रोका हुआ था ताकि एनएच पर मलबे की साफ सफाई की जा सके,अब शिमला धर्मशाला एनएच पूरी तरह वाहनों की आवजाही के लिए खोल दिया है।