
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट रेड रिबन क्लब की प्रभारी भूवि शर्मा व दो छात्राओं द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सोलन के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के बैनर तले एचआईवी एड्स पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया गया।

रेड रिबन क्लब की प्रभारी सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय वर्ष से ममता व द्वितीय वर्ष से हर्षा ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला में एचआईवी एड्स से बचने के उपायों के बारे में चर्चा की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से एचआईवी एड्स की रोकथाम व जनसमुदाय में जागरूकता का प्रसारित करने के संदर्भ में विद्यार्थियों को जानकारी मुहैया करवाई गई।




