
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट के मझेड गांव में पं.जय चंद के घर श्रीमद्भागवत कथामृत की वर्षा हो रही है। आचार्य नरेंद्र भारद्वाज व्यास गद्दी को अलंकृत करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर बखान कर रहे हैं। आचार्य नरेन्द्र भारद्वाज ने अपने प्रवचनों तथा सरस भजनों द्वारा भक्ति रस की धारा बहाते हुए पंडाल में उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

उन्होंने आज के प्रसंग में भगवान श्रीकृष्ण जन्म से लेकर उनके बाल्यकाल की अनेक लीलाओं का वर्णन रोचकता भरे उदाहरण देकर किया,साथ ही साथ उन्होंने रोचक दृष्टान्त देकर समाज में पनप रही अनेक दुष्प्रवृत्तियों की ओर भक्तों का ध्यानाकर्षित किया।उन्होंने आगाह किया कि हम इन दुष्प्रवृत्तियों को दूर करके ही युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने भक्ति भाव के साथ साथ अपने प्रवचनों द्वारा सामाजिक उत्थान तथा नैतिकता जागृत करने हेतु अपना योगदान देने के लिए बुद्धि जीवी वर्ग का आह्वान किया।




