
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में हंस फाउंडेशन की ओर से छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित कर स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। एसपीओ उमा ठाकुर ने कहा कि सेनेटरी पैड महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन शर्म व झिझक के कारण आज भी कई महिलाएं इस सुविधा से वंचित हैं।

एमओ शिल्पा ठाकुर व डॉक्टर उमा भारती ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए स्वयं को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान किशोरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर में मासिक धर्म से संबंधित उस समय होने वाली परेशानियों और स्वच्छता ओर पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही 13 साल से ऊपर की सभी किशोरियों को सेनेटरी पैड भी बांटे।इसके साथ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी की। इस मौके पर हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविर के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य अमिता कौशल ने उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसपीओ उमा ठाकुर,एमओ शिल्पा ठाकुर,डॉक्टर उमा भारती,एलटी रमन कुमार,पायलट हरीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।




