ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुरजपुर में सोमवार को धरने प्रदर्शन के आठवें दिन स्थानीय विधायक संजय अवस्थी और एसडीएम अर्की शहजाद आलम धरना स्थल पर पहुंच गए।इस दौरान उन्होंने लोगों को समस्याओं से निजाद दिलवाने का आश्वासन दिया है।प्रशासन से नाराज पंचायत के लोग 15 नवंबर से पिपलुघाट चौक में धरने पर बैठे हुए थे।एसडीएम ने मंगलवार को अर्की में पंचायत के लोगों और सम्बंधित विभाग,अध्यक्षों की बैठक रखी है जिसमें लोगों की समस्यों के समाधान के लिए योजना बनाई जाएगी।पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल वो विधायक और एसडीएम के कहने पर 31 दिसम्बर तक के लिए अपना धरना प्रदर्शन अस्थायी तौर पर बंद कर रहे है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो 1 जनवरी से वो आंदोलन को दोबारा शुरू कर देंगे।इस बार आंदोलन और अधिक उग्र हो सकता है।इस मौके पर उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम,ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप,ऋषि देव शर्मा,ग्राम पंचायत सुरजपुर के प्रधान ओम प्रकाश,नरेश,मदन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।