ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना बागा के अंर्तगत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव गिरण्ड डाकघर कनेरड़ तहसील व थाना सुजानपुर टिहरा जिला हमीरपुर ने अपने ब्यान में बताया है कि यह अपने ट्रक नम्बर एचपी-62बी-1721 में जाबल बिलासपुर से ट्रक में सीमेंट लोड करने के लिये चला था तथा इसके साथ दूसरे ट्रक नम्बर एचपी-07सी-8021 में सुनील शर्मा पुत्र पदम देव गांव व डाकघर भराड़ीघाट तहसील अर्की ट्रक को चलाता हुआ इसके साथ आ रहा था।इन दोनो ने खारसी में खाना खाया तथा ट्रको को लोड़ करने के लिये बागा अल्ट्राटेक कम्पनी के लिये चले।तो राजकुमार आगे चला हुआ था तथा सुनील शर्मा इसके पिछे-2 चल रहा था।जब राजकुमार अपने ट्रक को चलाते हुए अल्ट्राटेक कम्पनी में 1260 वाले रोड पर 10 नम्बर पोस्ट से थोड़ा आगे मोड़ पर पहुंचा तो सुनील शर्मा इसके पीछे ट्रक को चलाते हुए अकेला आ रहा था जब राजकुमार थोड़ा आगे गया तो पर्ची बनाने लगा परन्तु जब सुनील शर्मा नहीं आया तो इसने पीछे जाकर देखा।जहां मोड़ पर पैराफिट टुटा हुआ था तथा ट्रक नीचे ढाक से गिरा हुआ था जिस पर राजकुमार ने 10 नम्बर पोस्ट पर डियूटी पर तैनात संजय (सिक्योरिटी गार्ड) को बतलाया तथा आने-जाने वाले ट्रको को रोककर लोगो को एकत्रित कर सुनील शर्मा को ढाक से निकालकर अल्ट्राटेक की एम्बुलैंस में प्राथमिक उपचार के लिये अल्ट्राटेक कम्पनी अस्पताल टाऊनशिप ले गये जहां से मेडिकल ऑफिसर ने प्राथमिक उपचार के बाद सुनील शर्मा को अर्की हॉस्पिटल का रेफर किया।यह हादसा सुनील शर्मा की लापरवाही व तेज रफ्तारी से हुआ है जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि की करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही जारी है।