
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में मंगलवार को इतिहास विभाग की आम सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सहायक आचार्य भुवी शर्मा ने की। बैठक में इतिहास विभाग के अध्ययनरत विद्यार्थी मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में टाइम ट्रैवलर संस्था की स्थापना की गई।

इसमें अध्यक्ष भुवी शर्मा,उपाध्यक्ष मिनल शर्मा,मीडिया प्रभारी निशांत गुप्ता,महासचिव कर्ण शर्मा,सयुंक्त सचिव हर्षा शर्मा व कोषागार ममता शर्मा को बनाया गया। इसके अलावा प्रवीण,कर्ण बंसल,हिमानी,मीनाक्षी,तमना,राहुल को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया।




