ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की नगर पंचायत कार्यालय में राज्य स्तरीय सायरोत्सव को लेकर तहबाजारी समिति द्वारा पत्रकार वार्ता की गई।
जानकारी देते हुए तहबाजारी समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि इस मर्तबा राज्य स्तरीय सायरोत्सव को लेकर 229 प्लांटों की नीलामी 12 सितंबर को चौगान मैदान स्थित टाउन हाल में होगी । उन्होंने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपना आधार कार्ड व वैध पहचान पत्र साथ लेकर आयें । उन्होंने बताया कि प्लांट आबंटन प्रक्रिया में इस वर्ष कुछ बदलाव किया गया है । जिसमें मेले में व्यापारियों को केवल दस दिन अर्थात 25 सितंबर तक ही बैठने की अनुमति होगी उसके पश्चात उन्हें प्लांट खाली करना होगा। उन्होंने बताया कि जिन मालिकों की दुकानें वर्ष भर खाली रहती हैं तथा मेले के दौरान उन्हें किराये पर दिया जाता है उनसे उस दुकान का कमर्शियल टैक्स नगर पंचायत द्वारा लिया जायेगा । इसके अलावा जो दुकानदार अपनी दुकान का बहाना बनाकर सबलेट करेगा उससे तहबाजारी के अंतर्गत अलग से किराया वसूला जायेगा । उन्होंने बताया कि जो दुकानदार अर्की में अपनी दुकानें करते हैं व उनकी दुकानों के आगे नगर पंचायत द्वारा नंबर लगाये गये हैं वे व्यापार मंडल सचिव को अपने आगे लगे नंबर का ब्यौरा देकर उन्हें रद्द करवा सकते हैं । इस अवसर पर पार्षद हेमेंद्र गुप्ता, रूचिका गुप्ता, पदम कौशल, निर्मला देवी, कुलदीप सूद, प्रदीप शर्मा, विनय वशिष्ठ, सचिव अभिनव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।