ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर, 15 सितम्बर 2024 को नम्होल स्टेडियम परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जानकारी देते हुए अभियंता संघ हिमाचल प्रदेश के संयोजक व संस्थापक सदस्य ई. लेखराम कौंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1:15 बजे होगी, जिसमें इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े सभी व्यक्ति और समाज के अन्य लोग शामिल होंगे।
इंजीनियर्स दिवस भारत रत्न इंजीनियर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की स्मृति में मनाया जाता है, जिनका जन्म 15 सितम्बर 1861 को हुआ था और 14 अप्रैल 1962 को 101 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।कौंडल ने बताया कि डॉ. विश्वेश्वरैया एक महान इंजीनियर थे, जिन्होंने अपने जीवन में कई अद्वितीय कार्य किए। 1955 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में, डॉ. विश्वेश्वरैया के योगदान और उनके अद्भुत कार्यों को याद किया जाएगा। आयोजकों ने सभी इंजीनियरों और समाज के सदस्यों से अपील की है कि वे इस विशेष अवसर पर नम्होल स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और डॉ. विश्वेश्वरैया के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें।