ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,आशा कार्यकर्ता संघ की अर्की इकाई की बैठक अध्यक्ष रमा शर्मा की अध्यक्षता में हुई । इस अवसर पर संघ की प्रदेशाध्यक्ष अनीता कुमारी विशेष रूप् से मौजूर रहीं । बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि जब तक उनके लिए स्थायी नीति नहीं बनती तब तक उन्हें अठारह हजार रू न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाए ।अन्य राज्यों की भांति हिमाचल में भी आशा फेस्टी लेटर आशा कार्यकर्ताओं में से ही नियुक्त किया जाए ।
आशाओं का मानदेय हर महीने की दस तारीख तक डालने की मांग की गई । साथ ही भामसं हिमाचल प्रदेश के आहवान पर 29 नवंबर को शिमला में होने वाली रैली पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर मंजू,गीता,रजनी,अनीता,सुनीता,जया,नीलम,निशा,अनुपमा,गीता तथा हेमलता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ।
