ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,दाड़लाघाट पंचायत के पूर्व सदस्य एवम प्रभावित किसान सभा के संयोजक जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में दाड़लाघाट क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अर्की से मिला व उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को अवगत करवाया की अम्बुजा सीमेंट कंपनी द्वारा गांव कून,सूलग,सढयारू,सरडमरास आदि गांव के पीने और सिंचाई के पानी के सदियों पुराने प्राकृतिक स्रोत,कूहलें पूरी तरह सूखा दी गई है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी और सिंचाई के पानी के बिना भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इसके चलते किसानों की यहां धान और गेहू की सैंकड़ो बीघा खेती का नुकसान हो रहा है,लेकिन कोई इनकी सुध लेने वाला नही है।उन्होंने बताया कि 2018 में इन गांव के किसानों ने आईपीएच विभाग में इस बारे शिकायत की थी उसी समय आईपीएच विभाग ने अम्बुजा सीमेंट कंपनी को लिखित आदेश दिये थे कि इन गांव में हैंडपंप लगाने हेतु कंपनी ढाई लाख रुपऐ जमा करवाए और तब तक कंपनी इन प्रभावित गांव में अपने पानी के टेंकर से पीने के पानी की सप्लाई दें लेकिन कंपनी द्वारा विभाग के आदेश को अनसुना करके न तो आज दिन तक विभाग में ढाई लाख जमा करवाये हैं और ना ही टैंकर से पीने के पानी की सप्लाई दी है ।
इस बारे एसडीएम शहज़ाद आलम ने कहा कि इन गांवों में सबसे पहले बोरवैल लगवाएं जाएंगे ताकि लोगों की पेयजल की समस्या न रहे और वे जल्द से जल्द मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और प्रशासन की तरफ से जो भी उचित कार्यवाही बनती है करेंगे ।