ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई ! सर्वप्रथम इकाई के सदस्य रतिराम वर्मा के निधन पर दो मिनट का मैान रख कर शोक प्रकट किया गया ! बैठक में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी लागू करने की मांग की गई ! साथ ही 65,70 व 75 वर्ष पूर्ण कर चुके पैंशनरों की पैंशन वृद्धि को मूल वेतन में समायोजित करने की मांग की गई ! हिमाचल पथ परिवहन निगम से कोविड काल में बंद की गई बस सेवाओं को पुनः आरंभ करने का आग्रह किया गया !
बैठक में तय किया गया कि अखिल भारतीय पैंशनर दिवस का जिला स्तरीय समारोह 17 दिसंबर को अर्की में मनाया जाएगा ! इसके लिए एक समीति का भी गठन किया गया ! इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा,गोविंद वर्मा,लेखराम शर्मा,गोपाल लाल सुमन,पुरूषोत्तम शर्मा,तुलसी ठाकुर,रमा वर्मा,रेवा शंकर,चैतराम ठाकुर,रोशन लाल वर्मा,नीम चंद,दिलाराम,दीनानाथ,अनंतराम वर्मा,रतन चंद,बृजलाल तथा दौलतराम आदि उपस्थित रहे !