ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक स्कूटी तथा कार की टक्कर होने पर कार चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार तथा गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि स्यार के पास एक कार व स्कूटी की टक्कर हुई है।पुलिस थाना से अन्वेषण कर्ता कुलदीप कुमार ने मौका पर जाकर हादसा कर्ता,कार तथा स्कूटी की हुई भिड़ंत को देखा।घायल पंकज कुमार 21 वर्ष,पुत्र सुरेश कुमार गांव व डाकघर लोहारी त.बड़सर जिला हमीरपुर को कोई व्यक्ति प्राथमिक उपचार हेतु दाड़लाघाट अस्पताल ले गया था,जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया गया।अस्पताल में स्कूटी नंबर एचपी-21सी-0986 के चालक विशाल कुमार ने अन्वेषण करता कुलदीप कुमार के पास अपना बयान सीआरपीसी की धारा 154 के अधीन दर्ज करवाते हुए कहा कि वह अपने दोस्त पंकज कुमार के साथ शिमला से एसएससी का टेस्ट देने के बाद वापस आ रहा था की दाड़ला से थोड़ा आगे पहुंचने पर चमाकड़ी पुल की ओर से तेज रफ्तार व गलत दिशा में आ रही एक आल्टो कार नंबर एचपी-64ए-0594 ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिस कारण वे दोनों स्कूटी से गिर गए और पंकज की दाहिनी टांग में चोट आई है,जिस पर पुलिस ने कार चालक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।