ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुरजपुर में मांगों को लेकर लोगों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा।प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मोमबत्तीयां जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।प्रशासन से नाराज चल रहे पंचायत के लोग 15 नवंबर से धरने पर बैठे हुए है।पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की आज उन्होंने मोमबत्तियों के साथ प्रदर्शन किया है जो प्रशासन और सरकार की अंधेरगर्दी को दर्शाता है।अपनी कुछ जायज मांगों को लेकर वो लोग सोमवार से धरने पर बैठे हुए है।अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नही आई है।उन्होंने बताया कि जब तक उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए कोई प्रयास नही होते तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।