ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान शिमला आईआरएसी में एक दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण में 31 किसानों ने भाग लिया।प्रशिक्षण का आयोजन अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट के द्वारा करवाया गया।बागवानी प्रशिक्षण में आईआरएसी शिमला की तरफ से डॉ प्रमाणिक,डॉ एके शुक्ला,डॉ संतोष ने बागवानो को प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण में बागवानो को कटिंग,बडिंग,पुनिग ट्रेनिंग की जानकारी दी गयी तथा बीमारियों के बारे में भी अवगत करवाया गया।इस दौरान फलों के बारे में भी जानकारी दी गयी।इस तरह के बागवानी प्रशिक्षण के बारे में प्रोग्राम मैनेज़र भूपेन्द्र गाँधी के बताया की किसानो को सुदृढ़ बनाने के लिए एसीएफ हमेशा ही कार्य करती रही है तथा भविष्य में भी इस तरह के बागवानी प्रशिक्षण एसीएफ के द्वारा करवाए जाते रहेंगे।इस विषये पर ग्राम जलागम परियोजना पाटी-बड़ोग के प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि किसान उत्पाद तो पैदा कर रहे है,परन्तु इन उत्पादों को प्रोसेसिंग की आवश्यकता है।एसीएफ ने समय समय पर किसानो की हर समस्या का समाधान किया है।इस विषय पर भी हम एसीएफ से सहयोग चाहते है ताकि हमारे किसान बागवान बागवानी में सुदृढ़ बन सके।इस बागवानी प्रशिक्षण शिवर मे एसीएफ से सरिता,अनिल कुमार,रेखा,चम्पा देवी,मीना देवी,रजनी,गीता,वीना,नीना,जगदीश,निर्मला सहित अ न्य उपस्थित रहे।