धूनी आसलू में श्रद्धालुओं ने किया व्यास जी प्रभात शर्मा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का श्रवण।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत चाखड़ के गांव धूणी आसलू में जारी शिव महापुराण कथा के शुक्रवार को आठवें दिन आचार्य प्रभात शर्मा ने प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि सांसारिक वस्तुओं से मोह न कर भगवान से प्रेम करो। आसक्ति और कामना न रहने पर बुद्धि सम हो जाती है। बुद्धि के सम होने से असत् से संबंध विच्छेद हो जाता है, अर्थात शरीर,संसार की सत्ता महत्ता और अपनापन सर्वथा नहीं रहता।

आचार्य प्रभात शर्मा ने कहा कि प्रभु ने भोग के लिए क्रिया शक्ति दी है,मोक्ष के लिए विवेक दिया है और अपने लिए प्रेम दिया है। प्रेम की भूख भगवान में भी है। प्रेम तो भगवान को भी तृप्त करने वाला है। प्रेम कौन सा,वासना वाला नहीं,प्रेम सेवा,दया,श्रद्धा विश्वास वाला। इन सब में शरीर का कोई काम नहीं, अपितु इसमें केवल आपका भाव मन कर्म करता है और आपको निज सुख प्राप्त होता है परिणाम स्वरूप। इसलिए सदा प्रेम के मार्ग पर चलें,बदले में प्रेम ही प्रेम मिलेगा। कथा आयोजक नागा बाबा महेश भारती जी महाराज ने बताया कि प्रतिदिन 1:00 बजे से 4:00 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है,जबकि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर सभी गुरु पूजन हेतु तथा गुरु कृपा प्राप्ति के लिए सुबह 9 बजे तक पधार कर गुरु कृपा प्रसाद का आयोजन होगा। 22 जुलाई को हवन यज्ञ और पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page