ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत प्लानिया के गलोग में चोरों के बेखौफ और बुलंद हौसले के साथ चोरी की एक घटना सामने आई है।
गलोग निवासी नरोत्तम राम ने पुलिस थाना अर्की में दी गई शिकायत में बताया कि उनका मकान एनएच 205 के साथ निचली तरफ स्थित है।
बीती रात जब वह अपने घर में सो रहे थे, तो रात के करीब पौने दो बजे उनकी नींद खुली और उन्होंने घर के बाहर किसी के चलने की आवाज सुनी। वह आवाज सुनकर तुरंत उठे और बाहर आकर देखा कि दो व्यक्ति उनके घर की निचली मंजिल के दरवाजे के ताले को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसने चोरी का शक होने पर शोर मचाना शुरू कर दिया और आसपास के लोगों ने तुरंत वहां पहुंचकर दोनों चोरों को पकड़ लिया।
नरोत्तम राम ने पुलिस से आग्रह किया कि इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से कड़ी पूछताछ की मांग की है। डीएसपी संदीप शर्मा ने पुष्टि की है कि दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाही जारी है।