ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
केंद्र सरकार के बाद हिमाचल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल वैट में की कटौती,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेट्रोल डीजल में की गई कटौती का किया ऐलान ।
प्रदेश में अब केंद्र और राज्य सरकार की दोनों कटौतीयों के बाद पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता।