क्या रहा अर्की विधानसभा उपचुनाव का परिणाम

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-
सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी शहजा़द आलम ने दी।


उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन में 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय, निवासी ग्राम एवं डाकघर कन्धर, तहसील अर्की जिला सोलन को निर्वाचित घोषित किया गया है।


निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के लिए 30 अक्तूबर, 2021 को हुए मतदान में कुल 92609 मतदाताओं में से 58924 के मत वैध पाए गए। भारतीय जनता पार्टी के रतन सिंह पाल को 27579, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय को 30798 तथा स्वतन्त्र उम्मीदवार जीत राम को 547 मत प्राप्त हुए। 1626 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। 100 मत अवैध घोषित किए गए।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page