ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़//दाड़लाघाट मंहगाई,बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर प्रदेश सरकार जवाब देने से बच रही है और अनाप-शनाप ब्यान बाजी कर लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है।यह बात पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंदेल ने अर्की विधानसभा के उपचुनाव में भाग लेने से पूर्व दाड़लाघाट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।प्रदेश सरकार कर्जे में डूब गई है।सरकारी कर्मचारियों का वेतन कर्ज लेकर दिया जा रहा है और फिर बेरोजगारों के हितों की लड़ाई लड़ने में सरकार विफल साबित हुई है।पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि हिमाचल के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है जहां अन्य राज्यों के युवाओं को हिमाचल सरकार रोजगार दे रही है,वहीं अपने युवाओं से रोजगार छिना जा रहा है।उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है तो गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है।उन्होंने कहा कि डिपो के राशन के भाव आए दिन बढ़ाकर गरीब लोगों के मुंह का निवाला छीनने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने दावा किया कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिलेगी।उन्होंने प्रदेश में सीमेंट के महंगे दामों पर सरकार की नाकामी बताई।उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट उद्योग लगने के समय स्थानीय युवाओं को 70% रोजगार देने का आश्वासन देने के बावजूद बहुत कम युवाओं को रोजगार दिया गया।इस प्रकार लोगों को जिस तरह से डबल इंजन सरकार की उम्मीद थी इसमें लोगों को महंगाई, बेरोजगारी जैसे अन्य मुद्दों पर डबल मार झेलनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मतदाताओं का इस डबल इंजन सरकार से मोहभंग हो गया है इसका परिणाम 30 तारीख को निश्चित रूप से मिलने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,मोहन सिंह ठाकुर,लाला शंकर,हेतराम ठाकुर,धनपत चंदेल,प्रेम गौतम,अमर देव,ललित गौतम मौजूद रहे।