खनलग पंचायत के मैथी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग के मैथी गांव में स्वास्थय विभाग द्धारा विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मांजू की प्रभारी डा.जाह्नवी भार्गव ने की। उन्होने उपस्थित लोगों को निमोनिया रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  उन्होने बताया कि निमोनिया एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया,वायरस या फंगस के कारण हो सकता है

उन्होेने कहा कि भिन्न भिन्न संक्रमणों में इसके भिन्न लक्षण हो सकते हैं लेकिन सांस लेने में कठिनाई होना,खांसी,बुखार,सिर दर्द,श्वास लेते समय आवाज होना आदि सामान्य लक्षण होते हैं। छोटे छोटे बच्चों में पसली का चलना,दूध पीने में कठिनाई होना,सुस्त हो जाना सामान्य से अधिक या कम रोना आदि लक्षण होते हैं ! डा.जाहनवी ने बताया कि निमोनिया को हलके में नहीं लेना चाहिए क्योंकि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व बुजुर्गाें में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण यह घातक होता है इस आयु वर्ग में यह मृत्यु का सबसे बड़ा कारण होता है ! निमोनिया के कारण 5 वर्ष से कम अधिकतर बच्चों की हर वर्ष मौत हो जाती है । अतः इसके बचाव के लिए बच्चों को संक्रमण से बचाने की आवश्यकता है । उन्होेने कहा कि जिन बच्चों को पहले से ही इसके लक्षण दिखाई दें उन्हें अन्य बच्चों के संपर्क मे आने से बचाना,सर्दियों के मौसम में बच्चों को गर्म रखना व कोई भी लक्षण होने पर चिकित्सक से जांच करवाना अति आवश्यक है । कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थय शिक्षक चमनलाल, आशा कार्यकर्ता जया देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page