ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्राओं ने एक बार पुनः अंडर 19 राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कृत श्लोक गीतिका वाद्यववृंद एवम नाटक प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम प्रदेश भर में उज्ज्वल किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला वर्मा ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय संगीत प्रवक्ता दयानन्द शर्मा को दिया। साथ ही उन्होंने मंडी जिला में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सितारवादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने वाली छात्रा को भी बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।








