ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश चंद बट्टू एवं अनीता कौंडल की देखरेख में चलाया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की तथा विद्यालय की बाहरी दीवार पर उगी हुई झाड़ियों व अवांछित उगी घास को भी उखाड़ कर नष्ट किया।उन्होंने विद्यालय परिसर से कूड़ा कचरा एकत्रित कर उसका निष्पादन भी किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी सदस्यों ने विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्वयंसेवकों को सफल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बधाई दी।