धुन्दन क्षेत्र से नीट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने किया सम्मानित।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। नीट परीक्षा परिणाम में इस विद्यालय के कुशल ने 586 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया और धुंदन क्षेत्र के गोहर गाँव की बालिका रीधिमा ने 592 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस में सीट पक्की कर ली है।

रीधिमा के पिता धुंदन की संलग्न पाठशाला चमाकड़ी में टीजीटी के पद पर कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य , सरताज सिंह राठौर, मुख्याध्यापक हनुमान बड़ोग पीसी बट्टू और स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान नीमचंद ने स्मृति चिन्ह देकर दोनों बच्चों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्वेच्छा से 2100 रुपए की राशि दोनों विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप दी। स्थानीय विद्यालय प्रयोगशाला परिचर ने भी इन बच्चों को ₹100 की राशि उपहार स्वरूप दी।अध्यापक जय प्रकाश मिश्रा ने भी अपनी ओर से दोनों बच्चों को 500 की राशि उपहार स्वरूप में दी ।

दोनों बच्चों ने कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा किये और बताया कि हमें बहुत ज्यादा मेहनत और लगन की जरूरत होती है जिस से हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इन दोनों विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य सरताज सिंह , मुख्याध्यापक पी सी बट्टू सहित सभी अध्यापकों, प्रोत्साहित करने वालों और अपने परिवार जनों तथा माता पिता के शुभ आशीर्वाद के लिए श्रेय दिया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नीम चंद सहित कार्यकारिणी के सदस्यों तथा वरिष्ठ अध्यापकों महेंद्र कौंडल, नरेंद कपिल और सभी अध्यापकों ने बधाई और आशीर्वाद दिया । मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने छात्रों से मौन साधक बनकर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह ने अपने संबोधन में माता-पिता और बच्चों को बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान की और विद्यालय के विद्यार्थियों को इन बच्चों से प्रेरणा लेने के लिए कहा। इस मुकाम का श्रेय उनके माता-पिता, शिक्षकों व इलाका वासियों को दिया
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page