ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में मिशन लाइफ के अंतर्गत जल जनित रोगों के बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
हेल्थ केयर रंजना ने जल शक्ति विभाग द्वारा प्रदत पानी की गुणवत्ता को चेक करने वाली किट और जल भंडारण में पानी की गुणवत्ता एवं सफाई से संबंधित जानकारी एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ सांझा की। डायरिया, पीलिया,उल्टी,दस्त एवं अन्य बीमारियों के बारे में जागरूक किया। पेयजल भंडारण की सफाई के लिए पानी की गुणवत्ता को चेक करने का तरीका बताया।कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने बताया भंडारण टैंकों की सफाई कर के ब्लीचिंग पाउडर डाला।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बताया जल जनित रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर पेयजल टैंकों की सफाई करके पानी की गुणवत्ता को भी चेक किया जाता है।