ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।उपप्रधानाचार्य प्रकाश बट्टू ने मंच संचालन किया तथा उपस्थित सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया।प्रवक्ता राकेश ने हर घर पाठशाला के महत्व और अभिभावकों की भूमिका के बारें में प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने अभिभावकों को बच्चों के द्वारा मोबाइल फोन का सदुपयोग करने व इस टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग न करने बारे सचेत किया।अनीता कौंडल ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सभी अभिभावकों को बच्चों को सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया।नरेंद्र लाल प्रवक्ता ने व जागृति कपिल ने छात्रों की परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष रखी।डॉक्टर अनीता ने शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य को और लता ने अभिभावकों से छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित,उर्मिला ठाकुर ने प्रारम्भिक कक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली के बारे में विचार साझा किए।प्रवक्ता नीलम ने वर्तमान में बच्चों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही नशे की प्रवृति और इसके समाज में हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से विचार साझा किए तथा अमर सिंह वर्मा ने माता पिता व अध्यापकों को परीक्षा के लिए बच्चो को कैसे तैयारी करवानी है और परीक्षा के दौरान नकल की प्रवृति को रोकने बारे विचार साझा किए।स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष नीम चंद ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड महामारी से बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है।अपने वक्तव्य में सभी अभिभावकों से बच्चों को सरकार के दिशानिर्दे शानुसार स्कूल भेजने की अपील की।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने सम्बोधन में सभी अभिभावकों से आने वाले दिनों में बच्चों के प्रति आपका क्या कर्तव्य है तथा किस प्रकार से बच्चों को संस्कारी बनाना है ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।सूरजपुर पंचायत के पूर्व प्रधान ललित शर्मा ने स्कूल के विकास में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की सराहना की।अंत में प्रवक्ता विनोद ने उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।