ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोलका में मंगलवार को हिमाचल सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।इस दौरान एफए-1 से एफए-2 तथा चल रही है एसए-1 परीक्षा के विषय में अभिभावकों के साथ चर्चा की गई तथा हर घर पाठशाला के माध्यम से आने वाले पाठ्यक्रम और अभ्यास तथा इसमें अभिभावकों की भूमिका के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया।इस मौके पर शिक्षा संवाद का प्रारंभ अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा प्रेषित शपथ दिलाकर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुनीता,संजय,अश्वनी,ज्योति,हेमावती सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।