ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग में मुख्याध्यापिका रेखा राठौर की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों के माता पिता व अभिभावकों ने बढ चढ़ कर भाग लिया।इस मौके पर बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के बारे में चर्चा की गई।9वीं से 10वीं कक्षा के बच्चों की सितंबर माह में ली गई परीक्षा में अभिभावकों ने अच्छी भूमिका निभाई है।आजकल 6वीं से 8वीं की SA-1 परीक्षा चल रही है आशा करते हैं कि सभी बच्चे ईमानदारी से परीक्षा दे रहे होंगें।ऑनलाइन पढ़ाई के कारण मोबाइल फोन का अधिक उपयोग आने वाले समय में चिंता का विषय बन सकता है इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा।9वीं,10वीं के लिए सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय से अभिभावक व बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा है।मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने कहा कि आज की पीढ़ी नशे के प्रति प्रेरित हो रही है इसके लिए बच्चों के साथ मित्रता का व्यवहार करना चाहिए।बच्चों को दिए जाने वाले क्रियाकलापों को करने में अभिभावकों की अहम भूमिका रहती है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए हम सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए।हाथों को साबुन से समय-समय पर नियमित रूप से धोएं। दो गज की है जरूरी इस नियम का पालन करते रहें तभी आप स्वस्थ और सुरक्षित रह सकते हैं।