ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयाँज में प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी की अध्यक्षता में कोविड नियमों का पालन करते हुए अध्यापकों व अभिभावकों के मध्य शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ।इस शिक्षा संवाद में हर घर पाठशाला कार्यक्रम,आनलाइन शिक्षा में माता पिता की भूमिका,हाल ही में हुई परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन,मोबाइल फोन का उचित उपयोग व नशे से विद्यार्थियों की दूरी; शिक्षा-संवाद के मुख्य बिन्दु रहे।इस संवाद में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।इस अवसर पर भीम सिंह ठाकुर,दीपक ठाकुर,अनूप शर्मा,जय प्रकाश मिश्रा,देवी सिंह,अजय त्यागी,रमेश ठाकुर,हेमराज,पुष्पेन्द्र,डॉ मुक्तेश कुमार गौतम,सरोज,केशव वर्मा,प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।