अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी द्वारा आवश्यक आदेश

ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :-
जिला दण्डाधिकारी सोलन कृतिका कुल्हरी ने आपराधिक दण्ड संहिता 1973 की धारा-144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलन जिला में किसी भी व्यक्ति, संस्था अथवा गैर सरकारी संस्था द्वारा सभी प्रकार के आग्नेय अस्त्र एवं गोला बारूद लेकर चलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।


जिला दण्डाधिकारी ने उक्त सभी को अपने आग्नेय अस्त्र एवं गोला बारूद सम्बन्धित पुलिस थाना अथवा शस्त्र एवं गोला बारूद विक्रेता के पास तुरन्त प्रभाव से जमा करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
यह आदेश पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों, सुरक्षा बलों, ड्यूटी पर तैनात सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं प्राधिकृत सुरक्षा कर्मियों पर लागू नहीं होंगे।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि 28 सितम्बर, 2021 को भारत के निर्वाचन आयोग ने सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पूरे जिले में तुरन्त प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन में 30 अक्तूबर, 2021 को मतदान होगा तथा निर्वाचन प्रक्रिया 05 नवम्बर, 2021 तक पूर्ण की जाएगी।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि सोलन जिला की पड़ौसी राज्यों के साथ स्थित सीमा, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में शांति पूर्ण उप चुनाव के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
इन आदेशों की अवहेलना पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश 05 नवम्बर, 2021 तक लागू रहेंगे।
.0.

क्रमांक 1126/2021 सोलन दिनांक 28.09.2021
नोडल अधिकारी के सम्बन्ध में आदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने आदर्श आचार संहिता सम्बन्धित गतिविधियां के नोडल अधिकारी के सम्बन्ध में पूर्व में जारी आदेशों में संशोधन किया है।
इस संशोधन के अनुसार उपायुक्त सोलन के सहायक आयुक्त नरेन्द्र चौहान को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह हेल्पलाइन एवं शिकायत निवारण, सी-विजिल सहित विभिन्न स्वीकृतियों के लिए भी नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
नरेन्द्र चौहान परिवहन प्रबन्धन के लिए भी नोडल अधिकारी रहेंगे।
जिला नोडल अधिकारी से दूरभाष संख्या 01792-225308, 01792-223706 तथा मोबाइल नम्बर 94598-78383 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page