माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमठ ने उपमंडल मुखयालय में न्यायिक परिसर का किया शिलान्यास।

अर्की,25 जुलाई :- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलिमठ ने उपमंडल मुखयालय में 11 करोड की लागत से बनने वाले न्यायिक परिसर का शिलान्यास किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायधीश संदीप शर्मा ने की । शिलान्यास के पश्चात माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी जगोता ने निर्माण होने वाले भवन के बारे में बताया कि अर्की में बनने वाले न्यायिक परिसर का शिलान्यास आज कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाले न्यायिक परिसर का एरिया लगभग तीन हजार स्क्वायर मीटर है । उन्होंने बताया कि इस भवन में तीन न्यायालय, बार रूम, पार्किंग, खुली पार्किंग, जजिज पार्किंग व दो लिफटों का प्रावधान है । उन्होंने बताया कि इसके अवार्ड होने के पश्चात इसको पूरा करने के लिए लगभग डेढ से दो वर्ष लगेंगे ।…बाइट
एसपी जगोता,अधीक्षण अभियंता ।

LIC

You cannot copy content of this page