अर्की पुलिस ने महज तीन दिनों के अंदर सुलझाया साइबर ठगी का मामला,आरोपी को राजस्थान से धर दबोच लाई अर्की पुलिस

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मोबाइल वीडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह के एक सदस्य को पकडकर साइबर ठगी से जुड़े इस मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस ने इस गिरोह के एक आरोपी को 3 दिनों के भीतर राज्यस्थान के अल्वर से धर दबोचा है।

जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया तथा उसे 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि ठगी मामले का आरोपी 30 वर्षीय सलीम खान पुत्र सपत खान निवासी रामगढ़ जिला अल्वर राज्यस्थान जो बीते सोमवार सुबह लगभग 9 बजे बैंक में पैसे निकलवाने ही जा रहा था, मुख्य आरक्षी हीरा सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम द्वारा इसका पीछा करते हुए इसे बैंक के नजदीक ही दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कंडाघाट न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

उन्होंने मोबाइल चलाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि आजकल वीडियो कॉल गिरोह सक्रिय होने के कारण लोग उनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं । उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि ऐसे मामले में अपने पैसे न लुटाएं ।

पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने के एवज में दो मार्च को लाखों रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी तथा मुुख्य आरक्षी हीरा सिंह की अगुुवाई में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमे एचएएसआई रमेश कुमार , गोविंद व शशिपाल को शामिल किया गया। इस टीम को छानबीन के लिए राजस्थान रवाना किया गया। पुलिस की इस टीम ने तत्परता दिखातेे हुुए 3 दिनों केे भीतर ही मामलेे को सुलझा दिया  । मिली जानकारी के अनुसार अर्की क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसके साथ कोई काजल गुप्ता नाम की महिला करीब 15 से 20 दिनों से व्हाट्सएप (मोबाइल) पर चैट कर रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोबाइल पर काजल गुप्ता की विडियो काल आई और उसने गंंदी हरकतें कर कॉल काट दी। अगली सुबह इसे किसी का फोन आया व मोबाइल धारक ने अपना नाम राकेश अस्थाना बताया और कहा कि यह दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच से आईजी बोल रहा है।

उसने कहा कि काजल गुप्ता ने सुसाईड कर लिया है व सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम हो रहा है।अब उक्त महिला के घर वाले 10 लाख मांग रहे है, लेकिन यह 8 लाख में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव कुंवर नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और काजल गुप्ता की अश्लील विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। आप राजु कुमार नाम के खाते में 11 हज़ार 500 रुपए तुरन्त जमा करवाओ,ताकि आपका विडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवााने शुरू कर दिए और करीब 4 लाख 10 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page