ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत सैलून की दुकान चलाने वाले शाहरुख खान की फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान का झंडा लगाने पर मामला दर्ज हुआ है।
शनिवार को अर्की निवासी बलदेव राज ने पुलिस थाना दाड़लाघाट को शिकायत पत्र में कहा कि अंबुजा फैक्ट्री में उसके साथ काम करने वाले व्यक्ति अजीज मोहम्मद ने उसे अपने फोन पर अरमान खान की फेसबुक आईडी दिखाते हुए बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम शाहरुख खान है जो अंबुजा चौक पर सैलून की दुकान चलाता है, उसने अपने व अपने दोस्त के साथ पाकिस्तानी झंडा लगाकर स्टेटस लगा रखा है,उसने बताया कि उसी रात उसके भतीजे विक्रम ने भी उसे बताया कि जब उसने शाहरुख खान का सेलफोन फेसबुक फ्रेंड बनाने के लिए लिया था तो विक्रम ने भी शाहरुख की फेसबुक आईडी के स्टेटस पर पाकिस्तानी झंडा देखा था। पुलिस ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 के अधीन अभियोग दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।