ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विधानसभा क्षेत्र कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी विधायक बनने के बाद पहली बार ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी पहुंचे। जंहा लोगो ने उनका भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया।स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीडी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक सुल्तानपुरी ने 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित पट्टाबराबरी गांव से कन्यारा गांव तक 3 किलोमीटर सम्पर्क सड़क का उद्घाटन किया। तथा पट्टाबराबरी में 15 लाख की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पँचायत में विकास के मामले में कोई कमी नही आने दी जाएगी। विधायक ने लोगो की समस्याओं को भी सुना व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के विकास के कार्यो को करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आई पी एच अधिकारियों को गम्बर खड्ड पट्टाबराबरी पेयजल योजना जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह व आई पी एच मंत्री विद्या स्टोक्स द्वारा मई 2016 में किया गया था कि उद्घाटन पट्टिका जो कुछ समय पहले शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ दी थी को एक हफ्ते के अंदर लगाने के आदेश दिए। इस अवसर पर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी रोशन ठाकुर,हरी शर्मा,अमर दीप कौशल यूथ कांग्रेस कसौली, स्थानीय पँचायत प्रधान हरीश कौशल,सीमा प्रधान ग्राम पंचायत जाबल झमरोट, मोहन लाल, कृष्ण दास, मनोहर लाल,कन्हैया ठाकुर,डी डी कश्यप पूर्व पँचायत समिति सदस्य, सुखराम,जगदीश सिंह,न्याज मोहम्मद, नेकराम कौंडल आदि मौजूद रहे।