ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट के एक शौचालय में व्यक्ति का शव मिलने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पंचायत प्रधान बंसी लाल व उप-प्रधान हेमराज ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर बने सार्वजनिक शौचालय में कुछ दिनो के लिए रखा गया सफाई कर्मचारी परस राम निवासी कोटली (अर्की) जो की अचेत अवस्था मे शौचालय मे पड़ा है जिसे देखा तो उपरोक्त व्यक्ति मृत पड़ा था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि शौचालय में साफ़ सफाई के लिए रखा गया कर्मचारी छुट्टी पर है जिसने अपनी जगह पर कुछ दिन के लिए मृतक परस राम को सफाई के लिए रखा था।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।